CBSE Recruitment 2026: टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

CBSE Recruitment 2026: सीबीएसई ने ग्रुप ए, बी और सी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसके मुताबिक 12 कक्षा पास उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
आवेदक की उम्र निर्धारित अधिकतम सीमा के भीतर होनी चाहिए।

CBSE Recruitment 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के 124 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह पद टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए हैं। इसके तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, अकाउंट्स ऑफिसर, सुपरिटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार आवेदन 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं और 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार इस समय तक आवेदन करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता

  • सहायक सचिव के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है, जबकि सहायक प्रोफेसर बनने के लिए 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री आवश्यक है।
  • लेखा अधिकारी के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र या वित्त में स्नातक की डिग्री, या CA/ICWA/MBA होना जरूरी है।
  • अधीक्षक पद के लिए स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी बनने के लिए हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर के साथ अनुवाद डिप्लोमा या अनुभव होना चाहिए।
  • जूनियर लेखाकार के लिए अकाउंटेंसी या कॉमर्स के साथ 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
  • कनिष्ठ सहायक के लिए 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड जरूरी है।

उम्र सीमा : आवेदक की उम्र निर्धारित अधिकतम सीमा के भीतर होनी चाहिए। सहायक सचिव और लेखा अधिकारी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। सहायक प्रोफेसर, अधीक्षक और कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। जूनियर लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है।

पदों का विवरण


पोस्ट का नाम वैकेंसी

  • असिस्टेंट सेक्रेटरी 8
  • असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स) 12
  • असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग) 8
  • असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर (स्किल एजुकेशन) 7
  • अकाउंट्स ऑफिसर 2
  • सुपरिंटेंडेंट 27
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर 9
  • जूनियर अकाउंटेंट 16
  • जूनियर असिस्टेंट 35

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को कुछ खास डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे। बोर्ड ने कहा है कि इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आवेदकों को सीबीएसई वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी, एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की गई फोटो जैसी ही एक पासपोर्ट-साइज फोटो साथ लानी होगी।

इसके अलावा, एक मूल, वैध और फोटो आइडेंटिटी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो वाला आधार कार्ड, फोटो वाला ई-आधार या फोटो वाला राशन कार्ड साथ लाना होगा। पीडब्लूबीडी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को किसी ऑथराइज्ड मेडिकल ऑफिसर से जारी किया गया अपना डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट लाना होगा। इस श्रेणी में छूट के तहत लिखने के लिए फिजिकल लिमिटेशन से जुड़ा सर्टिफिकेट भी लाना होगा, साथ ही अगर वे अपना स्क्राइब इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तय लेटर ऑफ अंडरटेकिंग भी लाना होगा।

BSPCB Vacancy 2025: यहां सरकारी नौकरी करने पर मिलेगी 2.50 लाख रुपये की सैलरी, जानें बिहार पोल्यूशन बोर्ड की इस भर्ती के बारे में

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।