SSC GD Constable 2026 Recruitment: एसएससी ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

SSC GD Constable 2026 Recruitment: एसएससी ने विभिन्न सुरक्षा बलों में कांस्टेबल के 25,487 पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
इसके लिए 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD Constable 2026 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न सुरक्षा बलों में जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में 25,487 जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पद के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर चुके योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिये किया जाएगा। सभी पदों के लिए लेवल-3 पे स्केल Rs. 21,700 से Rs. 69,100 तक है। इन पदों के लिए परीक्षा फरवरी और अप्रैल 2026 के बीच होने की उम्मीद है।

किसके लिए कितने पद?

कुल घोषित पदों में से, 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और बाकी 2,020 महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं। ये वैकेंसी कई श्रेणी में बांटी गई हैं, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,702, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2,313, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 5,765, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,605 और अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 11,102 शामिल हैं।

इन सुरक्षा बलों में होगी भर्ती

चुने गए उम्मीदवारों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में तैनात किया जाएगा।

एसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जरूरी तारीखें


  • आवेदन विंडो 31 दिसंबर, 2025 (रात 11 बजे) तक एक्टिव रहेगी, जबकि शुल्क जमा करने की सुविधा 1 जनवरी, 2026 को खत्म हो जाएगी।
  • उम्मीदवार 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2026 (रात 11 बजे) तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे और साथ ही कोई भी करेक्शन फीस भी दे सकेंगे।

पात्रता मानदंड

आयु सीमा : इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्स लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए उम्र में पांच साल तक की छूट है, जबकि ओबीसी और एक्स-सर्विसमैन तीन साल तक की छूट के लिए पात्र हैं।

शैक्षिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट हैं, उन्हें 5% तक अतिरिक्त अंक मिलेगा।

इस तरह करें आवेदन

  • पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अपनी OTR यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और GD कांस्टेबल भर्ती पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें, 100 रुपये आवेदन शुल्क अदा करें और फॉर्म सबमिट करें।

Central Bank Of India Recruitment 2025: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, इतनी सैलरी के साथ फैकल्टी बनने का मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।