SSC GD Constable 2026 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न सुरक्षा बलों में जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में 25,487 जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पदों और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पद के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर चुके योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिये किया जाएगा। सभी पदों के लिए लेवल-3 पे स्केल Rs. 21,700 से Rs. 69,100 तक है। इन पदों के लिए परीक्षा फरवरी और अप्रैल 2026 के बीच होने की उम्मीद है।
कुल घोषित पदों में से, 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और बाकी 2,020 महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं। ये वैकेंसी कई श्रेणी में बांटी गई हैं, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,702, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2,313, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 5,765, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,605 और अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 11,102 शामिल हैं।
इन सुरक्षा बलों में होगी भर्ती
चुने गए उम्मीदवारों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में तैनात किया जाएगा।
आयु सीमा : इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्स लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए उम्र में पांच साल तक की छूट है, जबकि ओबीसी और एक्स-सर्विसमैन तीन साल तक की छूट के लिए पात्र हैं।
शैक्षिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट हैं, उन्हें 5% तक अतिरिक्त अंक मिलेगा।