BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका भला कौन चूकना चाहेगा। ये भर्ती बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने निकाली है। बोर्ड ने प्रोग्राम मैनेजर, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट और जीआईएस एनालिस्ट के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर महीने की सैलरी 1 लाख से 2.5 लाख तक मिलेगी। इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bspcb.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पॉल्यूशन बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राज्य में हवा, पानी और पर्यावरण की गुणवत्ता की निगरानी करता है और पॉल्यूशन को रोकने के लिए काम करता है। इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा पदानुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हो रही है। आवेदन से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
प्रोग्राम मैनेजर (AQM Cell) 01 2,50,000/-
टेक्निकल कंसल्टेंट 01 1,50,000
सीआईएस एनालिस्ट (GIS Analyst) 01 1,00,000/-
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमएससी या पीएचडी की डिग्री एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में पूरी की हो। साथ में पोस्टपाइज 5 से 8 साल का अनुभव संबंधित क्षेत्र में होना भी जरूरी है। जीआईएस एनालिस्ट पोस्ट के लिए जीआईएस में एमएससी/जियोइनफॉर्मेटिक्स/रीमोट सेंसिंग/एनवायर्मेंटल प्लानिंग की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अलावा अभ्यर्थी को हिन्दी और इंग्लिश लिखना, बोलना और पढ़ना आना चाहिए।
आयुसीमा : पदानुसार 37 से 45 वर्ष तक आयुसीमा तय की गई है। 1 जुलाई 2025 के आधार पर आयुसीमा की गणना की जाएगी। अन्य डिटेल्स आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ये स्टेप फॉलो करने चाहिए