BSPCB Vacancy 2025: यहां सरकारी नौकरी करने पर मिलेगी 2.50 लाख रुपये की सैलरी, जानें बिहार पोल्यूशन बोर्ड की इस भर्ती के बारे में

BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी बिहार में मिल रही है। बिहार के प्रदूषण नियंत्रण विभाग में विभिन्न पदों के लिए 1 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इनके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है।

BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका भला कौन चूकना चाहेगा। ये भर्ती बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने निकाली है। बोर्ड ने प्रोग्राम मैनेजर, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट और जीआईएस एनालिस्ट के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर महीने की सैलरी 1 लाख से 2.5 लाख तक मिलेगी। इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bspcb.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पॉल्यूशन बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राज्य में हवा, पानी और पर्यावरण की गुणवत्ता की निगरानी करता है और पॉल्यूशन को रोकने के लिए काम करता है। इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा पदानुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हो रही है। आवेदन से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया का विवरण

पद का नाम वैकेंसी सैलरी

प्रोग्राम मैनेजर (AQM Cell) 01 2,50,000/-

एयर क्वालिटी एक्सपर्ट 01 2,00,000/-


टेक्निकल कंसल्टेंट 01 1,50,000

सीआईएस एनालिस्ट (GIS Analyst) 01 1,00,000/-

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमएससी या पीएचडी की डिग्री एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में पूरी की हो। साथ में पोस्टपाइज 5 से 8 साल का अनुभव संबंधित क्षेत्र में होना भी जरूरी है। जीआईएस एनालिस्ट पोस्ट के लिए जीआईएस में एमएससी/जियोइनफॉर्मेटिक्स/रीमोट सेंसिंग/एनवायर्मेंटल प्लानिंग की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अलावा अभ्यर्थी को हिन्दी और इंग्लिश लिखना, बोलना और पढ़ना आना चाहिए।

आयुसीमा : पदानुसार 37 से 45 वर्ष तक आयुसीमा तय की गई है। 1 जुलाई 2025 के आधार पर आयुसीमा की गणना की जाएगी। अन्य डिटेल्स आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?

बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ये  स्टेप फॉलो करने चाहिए

  • इसके लिए forestonline.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर अपनी लॉगइन आईडी बनाने के लिए न्यू रेजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • सामान्य जानकारी के साथ अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी भर दें।
  • अब लॉगइन करें और मांगे गए सभी विवरण ध्यान से भरें।
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करें।
  • अभ्यर्थी जो भी जानकारी भरें, उससे संबंधित सभी दस्तावेज भी उनके पास होने चाहिए।
  • फॉर्म को एक बार फिर से जांचने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें। उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

SSC GD Constable 2026 Recruitment: एसएससी ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।