Get App

BSPCB Vacancy 2025: यहां सरकारी नौकरी करने पर मिलेगी 2.50 लाख रुपये की सैलरी, जानें बिहार पोल्यूशन बोर्ड की इस भर्ती के बारे में

BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी बिहार में मिल रही है। बिहार के प्रदूषण नियंत्रण विभाग में विभिन्न पदों के लिए 1 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इनके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:49 PM
BSPCB Vacancy 2025: यहां सरकारी नौकरी करने पर मिलेगी 2.50 लाख रुपये की सैलरी, जानें बिहार पोल्यूशन बोर्ड की इस भर्ती के बारे में
इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है।

BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका भला कौन चूकना चाहेगा। ये भर्ती बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने निकाली है। बोर्ड ने प्रोग्राम मैनेजर, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट और जीआईएस एनालिस्ट के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर महीने की सैलरी 1 लाख से 2.5 लाख तक मिलेगी। इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bspcb.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पॉल्यूशन बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राज्य में हवा, पानी और पर्यावरण की गुणवत्ता की निगरानी करता है और पॉल्यूशन को रोकने के लिए काम करता है। इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा पदानुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हो रही है। आवेदन से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया का विवरण

पद का नाम वैकेंसी सैलरी

प्रोग्राम मैनेजर (AQM Cell) 01 2,50,000/-

एयर क्वालिटी एक्सपर्ट 01 2,00,000/-

टेक्निकल कंसल्टेंट 01 1,50,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें