BSPCB Vacancy 2025: अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी का मौका भला कौन चूकना चाहेगा। ये भर्ती बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने निकाली है। बोर्ड ने प्रोग्राम मैनेजर, एयर क्वालिटी एक्सपर्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट और जीआईएस एनालिस्ट के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर महीने की सैलरी 1 लाख से 2.5 लाख तक मिलेगी। इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 01 दिसंबर से हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bspcb.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
