Get App

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप, केंद्र का एकाधिकार मॉडल बना इंडिगो के फेल होने की वजह

Rahul Gandhi: इंडिगो ने शुक्रवार को देश भर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई अन्य उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो की पूरी 'गड़बड़ी' को केंद्र के "एकाधिकार मॉडल" का नतीजा बताते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को मैच-फिक्स्ड एकाधिकार के बजाय फेयर कॉम्पिटिशन मिलना चाहिए।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:14 PM
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप, केंद्र का एकाधिकार मॉडल बना इंडिगो के फेल होने की वजह
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप, केंद्र का एकाधिकार मॉडल बना इंडिगो के फेल होने की वजह

Rahul Gandhi: इंडिगो ने शुक्रवार को देश भर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई अन्य उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो की पूरी 'गड़बड़ी' को केंद्र के "एकाधिकार मॉडल" का नतीजा बताते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को मैच-फिक्स्ड एकाधिकार के बजाय फेयर कॉम्पिटिशन मिलना चाहिए।

गुरुवार को भी कम से कम 550 उड़ानें रद्द हुई थीं, जिससे सैकड़ों यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि देरी, कैंसिलेशन और बेबसी का बोझ हमेशा आम भारतीयों को ही उठाना पड़ता है।

राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है। एक बार फिर, आम भारतीयों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है - देरी, रद्दीकरण और लाचारी के रूप में।" उन्होंने दावा किया कि भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, ‘मैच फिक्सिंग के एकाधिकार’ का नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें