Rahul Gandhi: इंडिगो ने शुक्रवार को देश भर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई अन्य उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो की पूरी 'गड़बड़ी' को केंद्र के "एकाधिकार मॉडल" का नतीजा बताते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को मैच-फिक्स्ड एकाधिकार के बजाय फेयर कॉम्पिटिशन मिलना चाहिए।
