इंडिगो की लगातार कैंसिल हो रहीं प्लाइट की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को एक नया और झटका लग रहा है, वो है हवाई जहाज के टिकट के दाम, जो इस संकट के समय में आसमान को छू गए हैं। आलम ये है कि रांची या देश के किसी दूसरे बड़े शहर जाना लंदन जाने से महंगा हो गया है। कई बड़े घरेलू रूट पर एकतरफा हवाई किराया इतना बढ़ गया है कि कई लोगों के लिए राजधानी दिल्ली से आखिरी समय में किसी और फ्लाइट का टिकट खरीद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है।
