क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी रुकावट आई, जिससे कई ऑनलाइन सर्विस ठप हो गईं, जिनमें Zerodha, एंजेल वन और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यूजर्स ने लॉग इन करने, ऑर्डर प्लेस करने और बाजार डेटा एक्सेस में रुकावट की जानकारी दी, क्योंकि क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर API और बैकएंड सिस्टम कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे। इस रुकावट ने कई रीजन को अपने चपेट में लिया, साथ ही क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर वेबसाइट, फिनटेक सर्विस और एंटरप्राइज टूल्स को भी प्रभावित किया।
