Get App

Cloudflare down: Zerodha और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप, निवेशक नहीं कर पा रहे ट्रेडिंग!

Cloudflare down: बाजार के समय के दौरान निवेशकों की ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रुक गई, जिसके कारण देरी हुई और सोशल मीडिया पर यूजर ने शिकायतें कीं। क्लाउडफ्लेयर के सुधार शुरू करने के साथ ही सर्विस भी धीरे-धीरे स्थिर होने लगीं, लेकिन प्लेटफॉर्म बाकी समस्याओं के लिए सिस्टम की निगरानी कर रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 3:20 PM
Cloudflare down: Zerodha और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप, निवेशक नहीं कर पा रहे ट्रेडिंग!
Cloudflare down: Zerodha और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हुए ठप, निवेशक नहीं कर पा रहे ट्रेडिंग!

क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी रुकावट आई, जिससे कई ऑनलाइन सर्विस ठप हो गईं, जिनमें Zerodha, एंजेल वन और Groww जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यूजर्स ने लॉग इन करने, ऑर्डर प्लेस करने और बाजार डेटा एक्सेस में रुकावट की जानकारी दी, क्योंकि क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर API और बैकएंड सिस्टम कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे। इस रुकावट ने कई रीजन को अपने चपेट में लिया, साथ ही क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर वेबसाइट, फिनटेक सर्विस और एंटरप्राइज टूल्स को भी प्रभावित किया।

बाजार के समय के दौरान निवेशकों की ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रुक गई, जिसके कारण देरी हुई और सोशल मीडिया पर यूजर ने शिकायतें कीं। क्लाउडफ्लेयर के सुधार शुरू करने के साथ ही सर्विस भी धीरे-धीरे स्थिर होने लगीं, लेकिन प्लेटफॉर्म बाकी समस्याओं के लिए सिस्टम की निगरानी कर रहे हैं।

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के अलावा, इस रुकावट से क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर रहने वाली ज्यादातर सर्विस में समस्याएं सामने आईं, जैसे AI Chatbot Claude, Perplexity, MakeMyTrip आदि।

पहली बार डाउन नहीं हुआ Cloudflare

सब समाचार

+ और भी पढ़ें