Get App

Gainers & Losers: SpiceJet, BoB, ITC Hotels और IndiGo समेत ये 10 स्टॉक्स; खास वजहों से वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: रेपो रेट में कटौती की खुमारी में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज स्पाइसजेट (SpiceJet), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) और इंडिगो (IndiGo) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 16:22
Gainers & Losers: SpiceJet, BoB, ITC Hotels और IndiGo समेत ये 10 स्टॉक्स; खास वजहों से वीकेंड बना शानदार

Prestige Estates । मौजूदा भाव: ₹1693.25 (+2.18%)
मोतीलाल ओसवाल ने प्रेस्टिज एस्टेट्स को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2,295 पर फिक्स किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.47% उछलकर ₹1698.15 पर पहुंच गए।

Bank of Baroda । मौजूदा भाव: ₹292.60 (+1.56%)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बड़ौदा रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को 25 बेसिस प्वाइंट्स कम करके 8.15% किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.03% उछलकर ₹293.95 पर पहुंच गए। नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी।

SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹31.11 (+2.54%)
स्पाइसजेट ने 5 दिसंबर से दिल्ली और मुंबई से और फ्लाइट्स शुरू किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.77% उछलकर ₹33.00 पर पहुंच गए।

Shriram Pistons । मौजूदा भाव: ₹2837.25 (+8.23%)
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स ने ₹1,670 करोड़ में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.88% उछलकर ₹2880.45 पर पहुंच गए। यह ट्रांजैक्शन 2 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Exato Tech । मौजूदा भाव: ₹279.30 (+99.50%)
947 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुए आईपीओ के तहत एग्जाटो टेक के ₹140 के शेयर आज 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद ₹279.30 के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशक 99.50% मुनाफे में पहुंच गए।

Genesys International । मौजूदा भाव: ₹440.15 (+10.27%)
जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से देश का पहला 3डी सबसर्फेस मैपिंग सॉल्यूशन लॉन्च किया और ब्यूरो वेरिटास से ₹17.38 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.52% उछलकर ₹457.10 पर पहुंच गया।

ITC Hotels । मौजूदा भाव: ₹206.00 (-0.84%)
करीब 9% हिस्सेदारी के बराबर 18.75 करोड़ शेयरों की ₹205.65 के औसत भाव पर ₹3,856 करोड़ में ब्लॉक डील पर आईटीसी होटल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.23% टूटकर ₹205.20 पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के जरिए ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है।

IFGL Refractories । मौजूदा भाव: ₹235.00 (-2.06%)
आईएफजीएल रेफ्रेक्टरीज के एक प्रमोटर मिहिर प्रकाश बजोरिया ने 4.37 लाख शेयर बेचे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 3.19% टूटकर ₹232.30 पर आ गए। मिहिर ने ये शेयर 3 दिसंबर को ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन में दूसरे प्रमोटर बजोरिया फाइनेंशियल सर्विसेज को बेचे।

InterGlobe Aviation (IndiGo) । मौजूदा भाव: ₹5371.30 (-1.22%)
भारी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन का झटका आज भी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों को लगा और इंट्रा-डे में यह 3.16% टूटकर ₹5266.00 पर आ गए।

Hindustan Unilever Ltd (HUL) । मौजूदा भाव: ₹2339.00 (-3.51%)
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड से आइसक्रीम का बिजनेस अलग होने के चलते आज इसके शेयरों को झटका लगा और आज इंट्रा-डे में 7.03% टूटकर ₹2289.00 पर आ गए। एचयूएल से अलग होकर इसकी आइसक्रीम यूनिट क्वालिटी वाल्स इंडिया लिस्ट होगी।।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें