Get App

Bihar DElEd Admission 2026: 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर

Bihar DElEd Admission 2026: बिहार राज्य में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर 24 दिसंबर तक किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम 17 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 12:45 PM
Bihar DElEd Admission 2026: 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर
इस पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम 17 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar DElEd Admission 2026: शिक्षा के क्षेत्र से लगाव है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बहुत अच्छा मौका दिया है। बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2026-28 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीएसईबी ने डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आज यानी 11 दिसंबर 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bsebdeled.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये कर सकते हैं आवेदन

शैक्षिक योग्यता : बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा हिस्सा लेने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है। मौलवी की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास करने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, वो भी प्रवेश वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख को।

परीक्षा का फॉर्मेट

परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा पूरे 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी। परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है

जनरल हिंदी / उर्दू – 25 सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें