Toyota Taisor: अगर आप एक मिड साइड SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। दरअसल, Toyota की Urban Cruiser Taisor पर इस समय ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों को पूरे 49,200 रुपए का फायदा मिल रहा है। साथ ही कंपनी इस SUV पर 5 साल की वारेंटी, एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी भी दे रही है। बता दें कि Maruti Fronx के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,21,200 रुपए है। अब चलिए जानते हैं एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में।
