Get App

Tata Sierra ने 12 घंटे में बनाया माइलेज और स्पीड का रिकॉर्ड, NATRAX टेस्ट में 29.9 kmpl माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की

Tata Sierra: Tata Sierra ने इंडोर के NATRAX ट्रैक पर किए गए टेस्ट में 29.9 kmpl का माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की है। ये दोनों नतीजे प्रशिक्षित और विशेषज्ञ ड्राइवरों की निगरानी में दर्ज किए गए थे, जो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एसयूवी मूल्यांकन कार्यक्रम का हिस्सा थे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:56 PM
Tata Sierra ने 12 घंटे में बनाया माइलेज और स्पीड का रिकॉर्ड, NATRAX टेस्ट में 29.9 kmpl माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की
Tata Sierra ने 12 घंटे में बनाया माइलेज और स्पीड का रिकॉर्ड, NATRAX टेस्ट में 29.9 kmpl माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की

Tata Sierra: Tata Sierra ने इंडोर के NATRAX ट्रैक पर किए गए टेस्ट में 29.9 kmpl का माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की है। ये दोनों नतीजे प्रशिक्षित और विशेषज्ञ ड्राइवरों की निगरानी में दर्ज किए गए थे, जो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एसयूवी मूल्यांकन कार्यक्रम का हिस्सा थे।

Tata Sierra का 29.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज 30 नवंबर, 2025 को आयोजित एक प्रमाणित 12 घंटे के टेस्टिंग से प्राप्त हुआ है। 1.5 लीटर हाइपेरियन इंजन से लैस इस एसयूवी को सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगातार चलाया गया, जिसमें ड्राइवर बदलने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लिए गए।

Pixel Motion टीम की तरफ से आयोजित इस रन को 12 घंटे में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी हासिल करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। NATRAX के बंद ट्रैक पर स्थिर माहौल मिला, जिससे हाइपेरियन इंजन वाली सिएरा अपने दहन डिजाइन (combustion design), टॉर्क डिलीवरी और कम फ्रिक्शन वाले पार्ट्स की मदद से लगातार अच्छे से चलती रही।

इसके साथ ही, Tata Sierra के टॉप स्पीड टेस्ट में SUV ने NATRAX हाई-स्पीड सर्किट पर 222 Kmpl की रफ्तार हासिल की। ​​टाटा ने कन्फर्म किया है कि यह टॉप स्पीड केवल नियंत्रित परीक्षण स्थलों पर ही संभव है और सार्वजनिक सड़कों पर इसकी क्षमता का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। यह आंकड़ा पर्यवेक्षित परीक्षण के दौरान Tata Sierra हाइपरियन इंजन की अधिकतम प्रदर्शन क्षमता को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें