Tata Sierra: Tata Sierra ने इंडोर के NATRAX ट्रैक पर किए गए टेस्ट में 29.9 kmpl का माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की है। ये दोनों नतीजे प्रशिक्षित और विशेषज्ञ ड्राइवरों की निगरानी में दर्ज किए गए थे, जो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एसयूवी मूल्यांकन कार्यक्रम का हिस्सा थे।
