Get App

Myanmar Army Airstrike: म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम! हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 की मौत, 80 घायल

Myanmar Army Airstrike Hospital: म्यांमार की सेना के हवाई हमले में प्रमुख जातीय विद्रोही समूह अराकान आर्मी के कब्जे वाले इलाके में स्थित एक अस्पताल पूरी तरह से तबाह हो गया। इसमें 34 मरीज और मेडिकल कर्मचारियों की मौत हो गई है। यह हमला बुधवार रात रखाइन राज्य के म्राउक-यू टाउनशिप में हुआ

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:56 PM
Myanmar Army Airstrike: म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम! हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 की मौत, 80 घायल
Myanmar Army Airstrike Hospital: म्यांमार में सेना के हवाई हमले में अस्पताल तबाह हो गया। इसमें 34 लोग मारे गए हैं

Myanmar Army Airstrike Hospital: अधिकारियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, म्यांमार की सेना ने बुधवार (10 दिसंबर) को विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में एक स्थानीय अस्पताल पर रात भर हवाई हमला कियासमें 34 मरीजों और मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई। जबकि 80 अन्य घायल हो गए है। यह हवाई हमला रखाइन राज्य के पश्चिमी हिस्से में जातीय अराकान आर्मी के कंट्रोल वाले इलाके म्राउक-यू टाउनशिप के एक जनरल अस्पताल पर हुआ। फिलहाल, म्यांमार की सेना और सरकार की तरफ से इस हवाई हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

साल 2021 के तख्तापलट की वजह से गृह युद्ध शुरू होने के बाद से म्मांमार में सत्ताधारी सेना ने अपने ही लोगों पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। सेना ने 28 दिसंबर से शुरू होने वाले आने वाले चुनावों की घोषणा की है। इसे विद्रोहियों ने अपने कंट्रोल वाले इलाके में रोकने की कसम खाई है। एक सीनियर अधिकारी वाई हुन आंग ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि एक जेट फाइटर ने रात 9:13 बजे दो बम गिराए।

इसमें से एक बम अस्पताल के रिकवरी वार्ड पर गिरा। जबकि दूसरा अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग के पास गिरा। रखाइन के ऑनलाइन मीडिया की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में टूटी-फूटी बिल्डिंग और मलबा दिखाई दे रहे हैं। इसमें मेडिकल उपकरण भी दिख रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि यह अस्पताल रखाइन के लोगों के लिए हेल्थ केयर का मुख्य सोर्स रहा है। यहां म्यांमार में चल रहे गृह युद्ध के कारण ज्यादातर अस्पताल बंद हो गए हैं। डॉक्टरों के म्राउक-यू में इकट्ठा होने और बहुत जरूरी मेडिकल सर्विस देने के बाद इसे फिर से खोला गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें