Myanmar Army Airstrike Hospital: अधिकारियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, म्यांमार की सेना ने बुधवार (10 दिसंबर) को विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में एक स्थानीय अस्पताल पर रात भर हवाई हमला किया। इसमें 34 मरीजों और मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई। जबकि 80 अन्य घायल हो गए है। यह हवाई हमला रखाइन राज्य के पश्चिमी हिस्से में जातीय अराकान आर्मी के कंट्रोल वाले इलाके म्राउक-यू टाउनशिप के एक जनरल अस्पताल पर हुआ। फिलहाल, म्यांमार की सेना और सरकार की तरफ से इस हवाई हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
