Get App

SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द ही जारी होगा SBI क्लर्क के मेंस का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई ने जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सर्विस एंड सेल्स) मेन्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे देखें अपना रिजल्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 7:13 PM
SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द ही जारी होगा SBI क्लर्क के मेंस का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों को एक स्कोरकार्ड दिया जाएगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अभी तक क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सर्विस एंड सेल्स) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी नहीं किया है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में देश के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।

कितने नंबर का था एग्जाम

एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जो 200 अंकों के थे। मेन एग्जाम में जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर एबिलिटी से जुड़े सवाल शामिल थे। गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काटे जाने का नियम भी लागू था। हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग है। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट को मेन एग्जाम देने के लिए बुलाया गया था।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें