UPSC CDS 1 recruitment 2026: देश की रक्षा का जज्बा और सरकारी नौकरी की इच्छा है, तो ये मौका आपके लिए है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS) (1), 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अवसर के माध्यम से देश सशस्त्र बलों का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। इच्छु और योग्य अभ्यथी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में पद, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।
