Get App

UPSC CDS 1 recruitment 2026: भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

UPSC CDS 1 recruitment 2026: यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 451 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में आइए जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:24 PM
UPSC CDS 1 recruitment 2026: भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन अवश्य कर दें।

UPSC CDS 1 recruitment 2026: देश की रक्षा का जज्बा और सरकारी नौकरी की इच्छा है, तो ये मौका आपके लिए है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS) (1), 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अवसर के माध्यम से देश सशस्त्र बलों का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। इच्छु और योग्य अभ्यथी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में पद, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

यूपीएससी सीडीएस (1) 2026 नोटिफिकेशन में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एयर फोर्स एकेडमी (AFA), और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) समेत कई कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए जरूरी उम्र सीमा और शैक्षिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन अवश्य कर दें।

यूपीएससी सीडीएस के लिए पदों की जानकारी

S. No. कोर्स वैकेंसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें