IIT Indore Vacancy 2025: आईआईटी इंदौर देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I, ग्रेड II और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए से सुनहरा अवसर हो सकता है। संस्थान द्वारा जारी योग्यता आवश्यकताओं के अनुसार अगर आपके पास भी योग्यता है, तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर www.iiti.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 9 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 38 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
