Kia Seltos 2026 भारत में लॉन्च, जानें डिजाइन, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल

Kia Seltos 2026: Kia इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV की दूसरी पीढ़ी, नई Kia Seltos 2026 को लॉन्च कर दिया है, जो भारत से एक और ग्लोबल प्रीमियर है। कंपनी नई Seltos की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू करेगी, जिसके लिए शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
नई Kia Seltos 2026 भारत में लॉन्च, जानें डिजाइन, फीचर्स और कीमत

Kia Seltos 2026: Kia इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV की दूसरी पीढ़ी, नई Kia Seltos 2026 को लॉन्च कर दिया है, जो भारत से एक और ग्लोबल प्रीमियर है। कंपनी नई Seltos की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू करेगी, जिसके लिए शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है। इस SUV की कीमते 2 जनवरी को घोषित की जाएगी। ग्राहकों के लिए नए Seltos की डिलीवरी मिड जनवरी से शुरू होगी।

Kia Seltos: महत्व

Kia ने अगस्त 2019 में Seltos के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया और दो वर्षों में 2,00,000 से अधिक यूनिट्स बेचीं। अब तक, Seltos की 5,80,000 से अधिक यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं और यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक डिमांड वाले मॉडलों में से एक है, जो अब भारत में कुल SUV बिक्री का लगभग 30% हिस्सा है।


Kia Seltos 2026: डिजाइन और डायमेंशन

नई Seltos, Kia के ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो भारत में पहली बार इस SUV के साथ पेश किया गया है और सुरक्षा और बेहतर क्वालिटी के लिए स्ट्रक्चरल सुधार लाता है। दूसरी पीढ़ी की Seltos की लंबाई अब 4,460mm और चौड़ाई 1,830mm है, जबकि व्हीलबेस 2,690mm है। इसके तीनों डायमेंशन में ग्रोथ हुई है। Kia का कहना है कि इससे SUV के सेगमेंट को सबसे लंबा फुटप्रिंट मिलता है और केबिन अधिक स्पेशियस हो जाता है।

नई Seltos का डिजाइन Kia की 'Opposites United' फिलॉसफी पर आधारित है और इसमें नया Digital Tiger Face, Ice Cube LED हेडलैम्प्स, Star Map LED DRLs और कनेक्टेड Star Map LED टेललैम्प्स के साथ फ्रंट एंड को और भी शार्प दिखाया गया है। Seltos में सेगमेंट में पहली बार ऑटोमैटिक स्ट्रिमलाइन डोर हैंडल्स और हायर ट्रिम्स वेरिएंट्स में 18-इंच के क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्स के साथ नियॉन ब्रेक कैलीपर्स भी दिए गए हैं। SUV को 10 मोनोटोन कलर्स में पेश किया जाएगा, जिनमें दो नए शेड्स -- Morning Haze और Magma Red भी शामिल हैं।

Kia Seltos 2026: इंटीरियर और कम्फर्ट फीचर्स

नई Seltos के केबिन को नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जिसमें Smoky Black और White डुअल-टोन इंटीरियर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ अधिक प्रीमियम लेआउट दिया गया है। इसमें एक खास फीचर है 30-इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर-कंडीशनिंग डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ दिखाता है। SUV में डुअल-टोन लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर लम्बर सपोर्ट और रिलैक्सेशन फंक्शन के साथ 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और ORVM सेटिंग्स के साथ सिंक्रोनाइज्ड इंटीग्रेटेड मेमोरी ड्राइवर सीट भी मिलती है।

पीछे बैठने वाले यात्रियों को रिक्लाइन-एडजस्टेबल सीटें, सनशेड पर्दे, रियर टाइप-सी चार्जिंग और 60:40 स्प्लिट कॉन्फिगरेशन मिलता है। पैकेज में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, आठ स्पीकर वाला बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग भी शामिल है।

Kia Seltos 2026: तकनीक और कनेक्टेड फीचर्स

दूसरी पीढ़ी की Kia Seltos 2026 में कई तकनीकी अपग्रेड्स दिए गए हैं, जिनमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, स्मार्ट की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक और अपडेटेड Kia Connect 2.0 सुइट शामिल हैं, जो सॉफ्टवेयर और फीचर्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स सपोर्ट करता है। Kia Connect डायग्नोसिस भी उपलब्ध है, जो प्रेडिक्टिव अलर्ट्स और रिमोट मॉनिटरिंग की सुविधा देता है।

Kia Seltos 2026: सेफ्टी पैकेज और ADAS

नई Seltos 2026 को बेहतर क्रैश प्रोटेक्शन के लिए अतिरिक्त हाई-स्टैंथ स्टील और हॉट-स्टैम्पेड कंपोनेंट्स के साथ बनाया गया है। इस SUV में 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें छह एयरबैग, ABS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रोलओवर सेंसर और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट शामिल हैं।

हाई ट्रिम्स में ADAS लेवल 2 के 21 ऑटोनॉमस फीचर्स उपलब्ध हैं। इनमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और साइड पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

Kia Seltos 2026: इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प

नई Kia Seltos के पावरट्रेन लाइन-अप में पहले की तरह ही तीन इंजन शामिल हैं - स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल (115 PS और 144 Nm), स्मार्टस्ट्रीम 1.5 T-GDI पेट्रोल (160 PS और 253 Nm) और 1.5 CRDI VGT डीजल (116 PS और 250 Nm)। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6MT, 6IMT, IVT, 7DCT और 6AT शामिल हैं।

Kia Seltos 2026: वेरिएंट और पैकेज

Kia Seltos 2026 को चार बेस ट्रिम्स - HTE, HTK, HTX और GTX - के साथ-साथ चार ऑप्शनल वेरिएंट्स - HTE(O), HTK(O), HTX(A) और GTX(A) - में पेश किया जाएगा। हायर ट्रिम्स में X-Line स्टाइलिंग पैक भी मिलेगा।

Kia Seltos 2026: कीमत

भारत में Kia Seltos 2026 की कीमत 11,00,000 रुपये से 20,00,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। यह नई Tata Sierra, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Maruti Suzuki Victoris, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Mahindra Thar Roxx, Tata Curvv, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें: 15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।