New Kia Seltos: नई जनरेशन की Kia Seltos SUV की कीमतें सामने आ गई हैं। खरीदार अब भी पहले की तरह आठ अलग-अलग ट्रिम लेवल, तीन इंजन ऑप्शन और कई ट्रांसमिशन विकल्प चुन सकते हैं। Seltos हमेशा से ही एक ज्यादा विकल्प वाली कार रही है, जिसमें 30 से ज्यादा वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, ताकि अलग-अलग जरूरतों को पूरा किया जा सके। हालांकि, Kia India ने बताया है कि नई Seltos की सबसे सस्ती HTE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 10.99 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि इस सबसे किफायती Seltos में क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं और क्या यह पैसों के हिसाब से अच्छी डील है।
Seltos HTE वेरिएंट 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDI डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है। पेट्रोल Seltos HTE की कीमत 10.99 लाख रुपये और डीजल की कीमत 12.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिजाइन की बात करें तो, नई Seltos के बेस वेरिएंट में स्टार मैप LED DRLs और टेल लैंप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें आइस क्यूब स्टाइल LED हेडलाइट्स और सिल्वर कलर में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स भी मिलती हैं।
एक्सटीरियर फीचर्स में 16-इंच के स्टील व्हील्स विद व्हील कवर, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और मैन्युअली ऑपरेट होने वाले फ्लश डोर हैंडल शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें तो Seltos HTE वेरिएंट में डुअल-टोन फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, नया स्टीयरिंग व्हील, 4.2-इंच MID के साथ 12-इंच का LCD क्लस्टर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। Kia बेस वेरिएंट से ही 6-स्पीकर ऑडियो सेटअप भी ऑफर कर रही है।
Seltos के बेस वेरिएंट HTE में क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कम खर्च में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चाहने वालों के लिए HTE(O) वेरिएंट में ऑटोमैटिक ड्राइव और कई अपडेट्स जैसे ड्राइविंग मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स उपलब्ध हैं।
इसके अलावा, Kia नई Seltos में 24 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है। इनमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटर और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। चूंकि Seltos के बेस HTE वेरिएंट में ही डिजाइन और ड्राइवर एड फंक्शन्स मौजूद हैं, इसलिए अगर आप सेल्टोस से नीचे के सेगमेंट में SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।