15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी

2026 MG Hector: JSW MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG Hector का टीजर एक बार फिर जारी किया है, जिसमें इस पॉपुलर SUV के डिजाइन अपग्रेड को दिखाया गया है। इस प्रिव्यू में SUV की शेप अब ज्यादा मस्कुलर, लाइनें ज्यादा शार्प और स्टाइल ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही हैं।

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी

2026 MG Hector: JSW MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG Hector का टीजर एक बार फिर जारी किया है, जिसमें इस पॉपुलर SUV के डिजाइन अपग्रेड को दिखाया गया है। इस प्रिव्यू में SUV की शेप अब ज्यादा मस्कुलर, लाइनें ज्यादा शार्प और स्टाइल ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही हैं, जो मॉडल के नए, एथलेटिक लुक को दर्शाता है। नए टीजर में नए डिजाइन की गई ग्रिल को भी दिखाया गया है, जो मजबूती और प्रिसिजन का एहसास देता है और साथ ही SUV के आधुनिक और प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाता है।

हालाकि, टीजर वीडियो में MG Hector Facelift के अधिकांश फीचर्स नहीं दिखाए गए हैं, लेकिन टेस्ट म्यूल की झलक पहले ही आने वाले बदलावों के बारे में अहम जानकारी दे चुकी है। स्पाई तस्वीरों में इस SUV को हाईवे पर ट्रायल करते हुए दिखाया गया है, जिसका अनोखा कैमोफ्लेज ध्यान खींच रहा है। सबसे आगे एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल है, जो मजबूती और सटीकता का प्रतीक है, जो हेक्टर के मॉडर्न और प्रीमियम लुक को और निखारता है।

2026 MG Hector: एक्सटीरियर


2026 MG Hector एक नए एक्सटीरियर के साथ लॉन्च होने वाली है, जिसमें नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर इस एसयूवी को और भी शार्प और दमदार लुक देते हैं। नए स्टाइल वाला ग्रिल इसकी लुक को और भी आकर्षक बनाता है, जबकि नए अलॉय व्हील, जो 19-इंच के होने की उम्मीद है, इस अपडेट में और भी चार चांद लगा देंगे। इन बदलावों के बावजूद, एमजी ने हेक्टर के सिग्नेचर लुक को बरकरार रखते हुए, इसके जाने-पहचाने LED DRL’s और हेडलैंप सेटअप को बरकरार रखा है। शीट मेटल और सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो इस बात को प्वाइंट करता है कि फेसलिफ्ट में स्ट्रक्चरल बदलावों के बजाय कॉस्मेटिक अपग्रेड पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

2026 MG Hector: इंटीरियर

2026 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट अपने बाहरी अपडेट्स के साथ-साथ महत्वपूर्ण इंटीरियर और तकनीकी अपग्रेड्स से भी लैस होगी। आगे और पीछे दोनों तरफ के यात्रियों के लिए वेंटिलेटेड सीटिंग की उम्मीद है, जिससे केबिन में आराम बढ़ेगा। इस एसयूवी में एडवांस कनेक्टेड कार फीचर्स, बेहतर और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ADAS फंक्शन्स भी शामिल होने की संभावना है। ये सभी सुधार Hector को प्रीमियम बनावट देने के साथ ही मिड-साइज SUV बाजार में खरीदारों की बदलती जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे।

फेसलिफ्टेड MG Hector में पुराने मॉडल जैसे ही इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 141 hp और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 167 hp और 350 Nm का टॉर्क देता है।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई एमजी हेक्‍टर को भारत में औपचारिक तौर पर 15 दिसंबर को लॉन्‍च किया जाएगा।

किनसे है मुकाबला

MG Hector को बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 700, Kia Seltos जैसी एसयूवी के साथ होता है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2025 में इन SUVs पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट, देखें पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।