Get App

New Labour Codes: नए लेबर कोड का इनहैंड सैलरी पर क्या होगा असर, सरकार ने दिया जवाब

New Labour Codes: नए लेबर कोड के लागू होने के बाद टेक-होम सैलरी घटेगी या बढ़ेगी, इस पर सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है। PF कटौती, वेज स्ट्रक्चर और ग्रेच्युटी में क्या बदल रहा है? कौन से कर्मचारी प्रभावित होंगे? यहां समझें पूरी तस्वीर।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:24 PM
New Labour Codes: नए लेबर कोड का इनहैंड सैलरी पर क्या होगा असर, सरकार ने दिया जवाब
सरकार ने साफ किया है कि PF कटौती अनिवार्य रूप से नहीं बढ़ेगी।

New Labour Codes: नए लेबर कोड लागू होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि क्या कर्मचारियों की इनहैंड सैलरी कम हो जाएगी। सरकार ने अब इस सवाल का भी स्पष्ट जवाब दे दिया है। लेबर मिनिस्ट्री ने कहा कि जिन कर्मचारियों का PF 15,000 रुपये की वेज सीलिंग पर है, उनकी टेक-होम सैलरी में कोई कमी नहीं आएगी। जो कर्मचारी हर महीने 1,800 रुपये PF (15,000 का 12%) में देते हैं, आगे भी उतना ही देंगे। यानी सिर्फ नियम बदले हैं, लेकिन PF कटौती की अनिवार्य सीमा नहीं बदली।

PF की कटौती पहले जैसी ही

मिनिस्ट्री ने X (पहले ट्विटर) पर कहा कि नए लेबर कोड टेक-होम सैलरी को प्रभावित नहीं करते, अगर PF कटौती वेज सीलिंग यानी 15,000 रुपये पर आधारित है। इस सीमा से ज्यादा PF देना अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी या रिवाइज्ड वेज बढ़ भी जाए, तब भी अनिवार्य PF कटौती 15,000 रुपये की वेज तक ही सीमित रहेगी।

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी या रिवाइज्ड वेज (जो कुल CTC का 50% मानी जाती है) पहले से ही 15,000 रुपये से ज्यादा है, उनके लिए भी कोई मजबूरी नहीं है कि वे अधिक PF दें। वे पहले की तरह ही 1,800 रुपये तक PF कटौती रख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें