New Labour Codes: नए लेबर कोड लागू होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि क्या कर्मचारियों की इनहैंड सैलरी कम हो जाएगी। सरकार ने अब इस सवाल का भी स्पष्ट जवाब दे दिया है। लेबर मिनिस्ट्री ने कहा कि जिन कर्मचारियों का PF 15,000 रुपये की वेज सीलिंग पर है, उनकी टेक-होम सैलरी में कोई कमी नहीं आएगी। जो कर्मचारी हर महीने 1,800 रुपये PF (15,000 का 12%) में देते हैं, आगे भी उतना ही देंगे। यानी सिर्फ नियम बदले हैं, लेकिन PF कटौती की अनिवार्य सीमा नहीं बदली।
