इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन बीते एक साल में दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले काफी कमजोर रहा है। वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। बैंक ऑफ अमेरिका (बीओएफए) ग्लोबल रिसर्च के इंडिया रिसर्च हेड अमीश शाह ने ये बातें कही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अर्निंग्स डाउनग्रेड्स में अब कमी दिख रही है। FY27 में अपेक्षाकृत लो बेस पर अर्निंग्स ग्रोथ में इम्प्रूवमेंट दिख सकता है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बातें बताईं।
