भारत में महिलाओं का कारोबार जगत में कदम रखना अब सपना नहीं रहा। पिछले पांच सालों में लोन लेने वाली महिलाओं की तादाद 22 फीसदी सालाना बढ़ी है, खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों से। सरकार की उद्योगिनी योजना इसी उभार को मजबूती दे रही है, जो जरूरतमंद बहनों को बिना जमानत के 1 से 3 लाख रुपये तक का लोन देती है। कर्नाटक से शुरू होकर अब पूरे देश में फैली यह स्कीम महिलाओं को सिलाई केंद्र, ब्यूटी पार्लर या कैटरिंग जैसे छोटे बिजनेस खोलने में मदद करती है।
