Get App

Udyogini Yojana: महिलाओं को बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख का लोन, अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका!

Udyogini Yojana: उद्योगिनी योजना से महिलाओं को बिना गारंटी 1-3 लाख का लोन, SC/ST को 50% सब्सिडी बिजनेस शुरू करने का मौका। 18-55 साल की महिलाएं myscheme.gov.in पर अप्लाई करें, आधार-आय प्रमाण के साथ।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 6:32 PM
Udyogini Yojana: महिलाओं को बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख का लोन, अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका!

भारत में महिलाओं का कारोबार जगत में कदम रखना अब सपना नहीं रहा। पिछले पांच सालों में लोन लेने वाली महिलाओं की तादाद 22 फीसदी सालाना बढ़ी है, खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों से। सरकार की उद्योगिनी योजना इसी उभार को मजबूती दे रही है, जो जरूरतमंद बहनों को बिना जमानत के 1 से 3 लाख रुपये तक का लोन देती है। कर्नाटक से शुरू होकर अब पूरे देश में फैली यह स्कीम महिलाओं को सिलाई केंद्र, ब्यूटी पार्लर या कैटरिंग जैसे छोटे बिजनेस खोलने में मदद करती है।

पात्रता और लोन की खासियतें

18 से 55 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, बशर्ते परिवार की सालाना आय 1.5 लाख से कम हो। विधवाओं और दिव्यांग बहनों के लिए आय सीमा नहीं है। SC/ST महिलाओं को 50 फीसदी तक सब्सिडी, बाकी को 30 फीसदी यह सरकारी तोहफा लोन चुकाने को आसान बनाता है। कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं, बस कम ब्याज पर लोन। 88 तरह के लघु उद्योग कवर होते हैं, जैसे अगरबत्ती बनाना, बेकरी, जिम सेंटर या हस्तशिल्प। ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या EDP कोर्स भी मददगार साबित होता है।

आवेदन के लिए आधार, PAN, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करें। बैंक शाखा जाएं या myscheme.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करें। लाभ मिलने के बाद बिजनेस प्लानिंग पर फोकस करें सरकार कौशल विकास ट्रेनिंग भी मुहैया कराती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें