Stocks in Focus: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को ₹776 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ये ऑर्डर 14 नवंबर 2025 को किए गए पिछले खुलासों के बाद मिले हैं। इस नए ऑर्डरके साथ ही BEL का मौजूदा वित्त वर्ष का ऑर्डर बुक और मजबूत हो गया है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि ये ऑर्डर किसने दिए हैं।
