Get App

ICICI Pru AMC IPO: ग्रे मार्केट में शेयर पर प्रीमियम बढ़कर 14 फीसदी पहुंचा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

ICICI Prudential AMC ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 2,061-2,165 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि कंपनी इस आईपीओ में नए शेयर इश्यू नहीं करेगी

Market Deskअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:00 PM
ICICI Pru AMC IPO: ग्रे मार्केट में शेयर पर प्रीमियम बढ़कर 14 फीसदी पहुंचा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
इस एमएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ब्रिटेन की प्रूडेंशियल की बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। 15 दिसंबर को शेयर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 14 फीसदी हो गया। यह आईपीओ अब तक दोगुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। अभी इस एमएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ब्रिटेन की प्रूडेंशियल की बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल

ICICI Prudential AMC ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 2,061-2,165 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि कंपनी इस आईपीओ में नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। प्रूडेंशियल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।

प्रूडेंशियल 10% फीसदी हिस्सेदारी बेच रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें