आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। 15 दिसंबर को शेयर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 14 फीसदी हो गया। यह आईपीओ अब तक दोगुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। अभी इस एमएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ब्रिटेन की प्रूडेंशियल की बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
