स्मार्ट पंखे, मिक्सर ग्राइंडर, वॉटर प्योरिफायर और दूसरे प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी एटमबर्ग 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का IPO लाने की तैयारी में है। यह 2026 की जनवरी-मार्च तिमाही के आसपास आ सकता है। मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि एटमबर्ग ने अपने IPO के लिए मर्चेंट बैंकर्स चुन लिए हैं। एक व्यक्ति का कहना है कि कंपनी ने एवेंडस कैपिटल, IIFL कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज के साथ बातचीत की है। एवेंडस और IIFL को फाइनल कर लिया गया है। एक्सिस और ICICI सिक्योरिटीज में से किसी एक को एटमबर्ग अपना तीसरा और आखिरी बैंकर चुनेगी।
