Get App

Thamma OTT Release: अब घर बैठे डर और हंसी का लूटे मजा, आयुष्मान-रश्मिका की थम्मा ओटीटी पर हुई रिलीज... जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?

Thamma OTT Release: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की वैम्पायर हॉरर कॉमेडी थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर 187 करोड़ की कमाई कर धमाल मचाया। अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 16 दिसंबर से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ओटीटी रिलीज होकर दर्शकों को घर बैठे डर और हंसी का मजा देगी।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 12:14 PM
Thamma OTT Release: अब घर बैठे डर और हंसी का लूटे मजा,  आयुष्मान-रश्मिका की थम्मा ओटीटी पर हुई रिलीज... जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थम्मा अब थिएटर्स से निकलकर आपके घर आ गई। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये लेटेस्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम हो रही है। 187 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाने वाली ये सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी दिवाली पर सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी।​

फिल्म की कहानी

थम्मा एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसमें वैम्पायर की दुनिया को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। आयुष्मान खुराना ने इसमें एक इतिहासकार 'आलोक' का किरदार निभाया है, जो गलती से प्राचीन वैम्पायर राजा ‘यक्षासन’ को जगा देता है। इस किरदार को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है, जिनकी गहरी अदाकारी ने फिल्म को और भी डरावना और मजेदार बना दिया। वहीं रश्मिका मंदाना ने रहस्यमयी वैम्पायर ताड़का का किरदार निभाया है, जो कहानी में रोमांस और रहस्य दोनों जोड़ती है। परेश रावल, फैसल मलिक के साथ वरुण धवन, अभिषेक बनर्जी, नोरा फतेही और मलाइका अरोरा के स्पेशल अपीयरेंस ने मजा दोगुना कर दिया।​

सब समाचार

+ और भी पढ़ें