Get App

Ubaidullah Rajput: भारत की तरफ से खेला पाकिस्तानी कबड्डी प्लेयर, अब अपने देश में मिलेगी सजा

Ubaidullah Rajput: बहरीन में GCC कप में भारतीय शर्ट पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए पाकिस्तानी के लोकप्रिय इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 8:56 PM
Ubaidullah Rajput: भारत की तरफ से खेला पाकिस्तानी कबड्डी प्लेयर, अब अपने देश में मिलेगी सजा
Pakistan News: उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी हैं

Ubaidullah Rajput: पाकिस्तानी के लोकप्रिय इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। वह 16 दिसंबर को बहरीन में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेले थे। GCC कप में भारतीय शर्ट पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए उबैदुल्लाह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैंपाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (PKF) के सचिव राणा सरवर ने कहा कि पीकेएफ की एक इमरजेंसी बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है। इसमें इस मामले पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजपूत तथा कुछ अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

राणा सरवर ने आगे कहा, "बहरीन इवेंट में 16 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह पाकिस्तान की नेशनल टीम नहीं थी। इस वजह से अनुमति नहीं ली गई थी। खिलाड़ियों को कोई एनओसी जारी नहीं किया गया था। फेडरेशन को इसकी जानकारी भी नहीं थी। टीम में पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के अलावा कुछ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल थे।"

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का भारत के लिए खेलना और भारतीय झंडा लहराना हमें मंजूर नहीं है। मामले की जांच की जाएगी और खिलाड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सरवर ने कहा, "खुद को प्रमोटर बताने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। किसी को भी गैर-कानूनी इवेंट करने या किसी भी हालत में पाकिस्तान का नाम बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कई देशों के खिलाड़ी एक साथ क्लब में खेल सकते हैं, लेकिन उन्होंने एक विदेशी टीम के लिए खेला और उसका झंडा लहराया, यह अफसोसजनक है।"

उबैदुल्लाह ने मांगी माफी

उबैदुल्लाह राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है। राजपूत ने साफ किया है कि उन्हें बहरीन में इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था और उन्हें एक निजी टीम में शामिल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम भारतीय टीम रखा था और मैंने आयोजकों से कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम इस्तेमाल नहीं करें।’’

उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट हर साल बहरीन में होता है। उन्होंने पहले भी इसमें हिस्सा लिया था। वह पहले जिस टीम के लिए खेले थे। उसने इस बार उन्हें नहीं बुलाया। लेकिन दूसरी टीम ने बुलाया, इसलिए वह चले गए। उन्हें पता नहीं था कि टीमों का नाम इंडिया और पाकिस्तान होगा। जब वह मैदान में घुस रहे थे, तो दोस्तों ने उन्हें बताया कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें