Ubaidullah Rajput: पाकिस्तानी के लोकप्रिय इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। वह 16 दिसंबर को बहरीन में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेले थे। GCC कप में भारतीय शर्ट पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए उबैदुल्लाह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।
