Get App

IT Stocks की दूसरे दिन भी पिटाई, H-1B Visa के नियमों में बदलाव पर सहमे निवेशक

IT Stocks Fall on H-1B Visa Rules Change: लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। यह दबाव अमेरिका की ट्रंप सरकार के एच-1बी वीजा से जुड़े नियमों में बदलाव के चलते आया है। जानिए ट्रंप सरकार ने ऐसा क्या बदलाव किया है जो घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड आईटी कंपनियों के निवेशक सहम उठे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 12:09 PM
IT Stocks की दूसरे दिन भी पिटाई, H-1B Visa के नियमों में बदलाव पर सहमे निवेशक
IT Stocks Fall: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) जैसे आईटी शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा।

IT Stocks Fall: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) जैसे आईटी शेयरों में फिर बिकवाली का दबाव दिखा। आईटी शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली हो रही है और इसकी वजह ये है कि एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के सेलेक्शन प्रोसेस में ट्रंप सरकार ने बदलाव का ऐलान किया है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने मंगलवार को यह बदलाव किया। इसका झटका आईटी शेयरों को लगा क्योंकि दिग्गज भारतीय आईटी कंपनियां अपने रेवेन्यू के बड़े हिस्से के लिए अमेरिकी मार्केट पर निर्भर हैं।

H-1B Visa को लेकर क्या बदलाव किया है ट्रंप सरकार ने?

मंगलवार को डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने H-1B वीजा के सेलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किया है। इसमें बदलाव करते हुए रैंडम लॉटरी सिस्टम की जगह अब वेटेड सेलेक्शन प्रोसेस अपनाने का फैसला हुआ है। इस नए सिस्टम में हाई स्किल वाले और अधिक वेतन पाने वाले एंप्लॉयीज को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। USCIS का कहना है कि रैंडम प्रोसेस का कम वेतन वाले एंप्लॉयीज गलत इस्तेमाल कर रहे थे, जिस वजह से इसमें बदलाव किया जा रहा है जोकि अमेरिकी वर्कर्स को अधिक सुरक्षा देगा। नया प्रोसेस अगले साल 27 फरवरी, 2026 को प्रभावी होगा और वित्त वर्ष 2027 के एच-1बी कैप रजिस्ट्रेशन सीजन से लागू होगा। कुछ समय पहले ट्रंप सरकार ने एक और अहम नीति का ऐलान कर झटका दिया था जिसके तहत वीजा की फीस $1 लाख तक करने का ऐलान किया गया था।

मौजूदा और नए प्रोसेस में क्या होगा फर्क?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें