IT Stocks Fall: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) जैसे आईटी शेयरों में फिर बिकवाली का दबाव दिखा। आईटी शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली हो रही है और इसकी वजह ये है कि एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के सेलेक्शन प्रोसेस में ट्रंप सरकार ने बदलाव का ऐलान किया है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने मंगलवार को यह बदलाव किया। इसका झटका आईटी शेयरों को लगा क्योंकि दिग्गज भारतीय आईटी कंपनियां अपने रेवेन्यू के बड़े हिस्से के लिए अमेरिकी मार्केट पर निर्भर हैं।
