Get App

India-Pakistan: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत! चीन के 'मध्यस्थता' वाले दावे का किया समर्थन; भारत ने नकारा

India-Pak Conflict: पाक विदेश मंत्रालय के अनुसार 6 से 10 मई के बीच चीनी नेता पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ 'लगातार संपर्क' में थे और उन्होंने भारतीय नेतृत्व से भी संपर्क किया था। उनके अनुसार, चीन की इन कोशिशों ने क्षेत्र में तनाव कम करने और शांति बहाल करने में 'पॉजिटिव' भूमिका निभाई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 12:38 PM
India-Pakistan: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत! चीन के 'मध्यस्थता' वाले दावे का किया समर्थन; भारत ने नकारा
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में चीन के दावों पर मुहर लगाई

India-Pakistan Clash: 7-10 मई, 2025 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर कूटनीतिक दावों की जंग तेज हो गई है। बीते दिनों चीन ने इस संघर्ष में 'मध्यस्थ' की भूमिका निभाने का दावा किया था। अब पाकिस्तान ने भी बीजिंग का समर्थन किया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने को लेकर बयान दे चुके हैं। हालांकि, भारत ने हमेशा की तरह इस बार भी दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर में किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

'चीनी नेतृत्व लगातार संपर्क में था'

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में चीन के दावों पर मुहर लगाई। अंद्राबी ने कहा कि 6 से 10 मई के बीच चीनी नेता पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ 'लगातार संपर्क' में थे और उन्होंने भारतीय नेतृत्व से भी संपर्क किया था। पाकिस्तान के अनुसार, चीन की इन कोशिशों ने क्षेत्र में तनाव कम करने और शांति बहाल करने में 'पॉजिटिव' भूमिका निभाई।

चीन का दावा- 'हमने सुलझाए दुनिया के जटिल मुद्दे'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें