Amritsar Firing: अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तरनतारन जिले के आम आदमी पार्टी से जुड़े एक सरपंच की हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार (4 जनवरी) को बताया कि अमृतसर के एक रिसॉर्ट में शादी के फंक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जर्मल सिंह वल्टोहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वल्टोहा शादी फंक्शन में मौजूद थे। तभी दो अनजान बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
