Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि यह गोलीबारी जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमों द्वारा की गई एक एंटी-माओवादी कार्रवाई के दौरान हुई। यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि कोटा-किस्तारम क्षेत्र के जंगलों में हथियारबंद माओवादी सदस्य मौजूद हैं।
