उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, छह साल की एक बच्ची के साथ गंभीर अपराध किया गया और बाद में उसकी जान ले ली गई। आरोप है कि घटना के बाद पहचान छिपाने के इरादे से बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया गया। यह घटना 2 जनवरी की देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची बेहद गंभीर हालत में पड़ी है। उसे तुरंत सिकंदराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
