Uttarakhand: 'बिहार की लड़कियां 20-25 हजार में शादी के लिए उपलब्ध', भाजपा मंत्री के पति का विवादित बयान वायरल

Uttarakhand: उत्तराखंड की एक कैबिनेट मंत्री के पति का एक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाया गया है कि "बिहार की लड़कियां मात्र 20,000 से 25,000 रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं"।

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
'बिहार की लड़कियां 20-25 हजार में शादी के लिए उपलब्ध', भाजपा मंत्री के पति का विवादित बयान वायरल

Uttarakhand: उत्तराखंड की एक कैबिनेट मंत्री के पति का एक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाया गया है कि "बिहार की लड़कियां मात्र 20,000 से 25,000 रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं"। इस घटना के बाद बिहार राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

वीडियो में उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू युवाओं के एक समूह से बात करते हुए और उनसे वैवाहिक स्थिति के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में साहू कथित तौर पर कह रहे हैं, "क्या आप बुढ़ापे में शादी करेंगे? अगर आप शादी करने में असमर्थ हैं, तो हम आपके लिए बिहार से एक लड़की लाएंगे, आप वहां 20,000 से 25,000 रुपये में एक लड़की पा सकते हैं।"


कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

इस बयान से उत्तराखंड और बिहार में आक्रोश फैल गया है, और कांग्रेस ने भाजपा पर नया हमला करने का मौका लपक लिया है। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि साहू की टिप्पणी शर्मनाक है, खासकर तब जब उनकी पत्नी महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं।

उन्होंने कहा, “यह महिलाओं और लड़कियों की गरिमा पर हमला है। इस तरह की सोच मानव तस्करी, बाल विवाह और महिलाओं के शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देती है।”

तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर किया कटाक्ष

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कथित तौर पर 10,000 रुपये में वोट खरीदने के बाद, भाजपा नेता अब “बिहार से लड़कियों को लाने” की बात कर रहे हैं, जो महिलाओं के प्रति “विषाक्त मानसिकता” को दर्शाता है।

साहू, जिनका अतीत में विवादों से नाम जुड़ा रहा है, पहले दोहरे हत्याकांड के आरोपों का सामना कर चुके हैं। उन पर एक पूर्व घरेलू सहायक ने 2015 में धोखे से अपनी किडनी निकलवाकर साहू की दूसरी पत्नी को प्रत्यारोपण करवाने का आरोप भी लगाया है। घरेलू सहायक, नरेश चंद्र गंगवार ने दावा किया है कि उन्हें मदद के बहाने श्रीलंका ले जाया गया और कोलंबो के एक अस्पताल में उनकी किडनी निकाल ली गई।

गिरधारी लाल साहू ने मांगी माफी

विरोध के बाद, साहू ने एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी कर कहा कि उनकी टिप्पणी एक मित्र की शादी के संदर्भ में थी और इसे उनकी पत्नी की छवि खराब करने के लिए गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है या दुख हुआ है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।"

इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई ने इस बयान की निंदा की है और साहू से खुद को अलग करते हुए कहा है कि उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

बिहार राष्ट्रीय महिला आयोग (BSWC) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इस टिप्पणी पर जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि वह साहू को इस टिप्पणी के लिए नोटिस भेजेगा। BSWC की अध्यक्ष अप्सरा ने पत्रकारों से कहा, “उनकी टिप्पणी बेहद निंदनीय है। यह उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जब उनकी पत्नी पहले से ही उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं, तो वे महिलाओं के बारे में ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं?”

यह भी पढ़ें: Tirupati: नशे में धुत व्यक्ति तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर पर चढ़ा, नीचे उतरने के लिए मांगी शराब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।