Uttarakhand: उत्तराखंड की एक कैबिनेट मंत्री के पति का एक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाया गया है कि "बिहार की लड़कियां मात्र 20,000 से 25,000 रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं"। इस घटना के बाद बिहार राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।
