IIM CAT Result 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा देशभर में मौजूद प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) को देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा को देते हैं। 2025 में आईआईएम कैट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को इसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इनका ये इंतजार आज शाम 6 बजे खत्म हो सकता है। आईआईएम कैट 2025 परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपने नतीजे शाम 6 बजे के बाद देख सकते हैं और आगे के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से परिणाम देख सकेंगे। स्कोरकार्ड के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
