Bihar Board 12th Economics Model Paper 2026: इकोनॉमिक्स के पेपर की तैयारी में काम आएंगे ये टिप्स, सैंपल पेपर से समझें पैटर्न

Bihar Board 12th Economics Model Paper 2026: परीक्षा की डेटशीट आने के बाद छात्र अब तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। 12वीं कक्षा का इकोनॉमिक्स का पेपर 2 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में होगा। इसमें अच्छे नंबर पाने में बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर छात्रों की काफी मदद कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट का इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में होगा।

Bihar Board 12th Economics Model Paper 2026: बिहार बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके बाद से मौजूदा सत्र में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जी-जान से जुट गए हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा छात्रों का आगे का भविष्य तय करती है। छात्रों की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी किए हैं। ये मॉडल पेपर आगामी परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप हैं। इनके जरिए छात्र पेपर में आने वाले सवालों और उनकी मार्किंग का पूरा हिसाब-किताब समझ सकते हैं। इन्हें निर्धारित अवधि में हल करने की कोशिश उन्हें अपनी तैयारी की वास्तविकता से भी परिचित कराएगी।

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट का इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में होगा। पहले ही दिन होने वाले इस पेपर को लेकर छात्रों में घबराहट के साथ ही थोड़ा डर भी है। लेकिन मॉडल पेपर की प्रैक्टिस करने से इनका डर और घबराहट दोनों को कम किया जाता सकता है। तो चलिए समझें इकोनॉमिक्स के पेपर का पूरा हिसाब-किताब। बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन अर्थशास्त्र का पेपर दूसरी पाली में 2.00 से 5.15 बजे के बीच होगा। इस विषय के पेपर में कुल 100 नंबरों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर कुल दो सेक्शन में होगा।

इकोनॉमिक्स के पेपर का पैटर्न

इकोनॉमिक्स पेपर के सेक्शन ए में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे, जो सभी 1-1 नंबरों के होंगे और इनमें से कहीं 50 प्रश्न के जवाब स्टूडेंट्स को देने होंगे। वहीं सेक्शन बी में 2-2 नंबरों के 30 लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से कहीं 15 के जवाब देने होंगे। इसके अलावा 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी होंगे, जो प्रत्येक 4-4 नंबरों के होंगे और इसमें से कहीं 4 सवालों के जवाब देना होगा।

ऐसे करें तैयारी

इकोनॉमिक्स पेपर में अच्छे नंबरों के लिए पहले छात्र पेपर पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझें। कम से कम पिछले 5 वर्षों के पेपर को हल करें और महत्वपूर्ण सवालों का नोट्स बनाएं। चैप्टर वाइज रोजाना तैयारी का शेड्यूल बनाएं और रिवीजन करें। लिखने की प्रैक्टिस करें। भारतीय अर्थशास्त्र सहित कई चैप्टर की अच्छे से तैयारी करें। परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा।


CBSE Vacancy 2025: खत्म होने वाली है भर्ती की बढ़ी हुई डेडलाइन, 27 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।