CBSE 10th-12th Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये रणनीति, 2 महीने से भी कम समय में तैयार के टिप्स

CBSE 10th-12th Exam Preparation Tips: बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय शेष रह गया है। हर गुजरते दिन के साथ छात्रों का तनाव बढ़ रहा है। बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर तनाव से नहीं मजबूत तैयारी से आएंगे। इसके लिए यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
बोर्ड परीक्षा में 2 महीने से भी कम समय बचा है।

CBSE 10th-12th Exam Preparation Tips: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होनी है। इस समय सभी छात्र जोर-शोर से आने वाली परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए। बोर्ड परीक्षा में 2 महीने से भी कम समय बचा है। इसलिए छात्र इस तनाव से भी जूझ रहे हैं कि कैसे भी कर के बस कोर्स पूरा करें और फाइनल रिवीजन शुरू कर सकें। उनके ऊपर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिन छात्रों की एग्जाम तैयारी अभी भी पूरी नहीं हुई है वे बचे हुए समय में बेहतर टेक्नीक और टिप्स को फॉलो करके आसानी से बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

सैंपल पेपर टाइम मैनेजमेंट में मदद करेगा

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप पुराने प्रश्न पत्र एवं सैंपल पेपर हल करें। इससे आपको मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या व किस खंड से कितने प्रश्न पूछे जायेंगे इसकी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही आप इससे जान सकेंगे की सही टाइम में पेपर हल कर पा रहे हैं या नहीं। अगर आप पेपर को तय टाइम में हल नहीं कर पा रहे हैं तो उसमें सुधार कर सकते हैं।

सिलेबस को ध्यान में रखकर करें तैयारी

छात्र इन अंतिम दिनों में बोर्ड एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करें। पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयारी करने से आप बेवजह के विषय में समय लगाने से बचेंगे और उस समय अपनी अन्य विषयों की तैयारी के लिए कर सकते हैं।

टाइम टेबल बनाकर करें पढ़ाई


आप अपनी क्षमता के अनुसार पढ़ाई के घंटों को चुन सकते हैं और उसी के अनुसार अपना टाइम टेबल तैयार कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लिए टाइम टेबल निर्णायक रोल निभाता है। अगर आपको कम समय में अच्छी तैयारी करनी है तो पढ़ाई को कम से कम 6 से 10 घंटे तक का समय दें। टाइम टेबल में सभी विषयों को जगह दें। जिन विषयों में आपको कठिनाई होती है उस विषय को अतिरिक्त समय दें।

लगातार करते रहे रिवीजन

आगे की तैयारी करने के साथ ही छात्रों को हमेशा पहले पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करने पर भी ध्यान रखना चाहिए। ये तरीका चीजों को याद रखने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

Bihar Deled Admission 2026: 30000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 9 जनवरी तक करें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।