CBSE Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले तमाम उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने समुह क, ख और ग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बोर्ड ने हाल ही में बढ़ाई है। इसके तहत कुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक इन पदों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ये सभी पद सीबीएसई के प्रशासनिक कार्य, अकादमिक सपोर्ट, फाइनेंस और कोऑर्डिनेशन से जुड़े हैं। चयनित उम्मीवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते मिलेंगे।
ग्रुप ए : असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स/ट्रेनिंग/स्किल एजुकेशन), अकाउंट्स ऑफिसर।
ग्रुप बी : सुपरिंटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर।
ग्रुप सी : जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट।
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। टियर-1 और टियर-2। टियर- 1में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य जागरूक, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और पद से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। टियर-2 स्किल टेस्ट आधारित होगा। इसमें सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर स्किल परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, फिर दस्तावेज सत्यापन होगा।
लिखित परीक्षा आएंगे 100 एमसीक्यू
उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में 300 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
आयु-सीमा : उम्मीदवारों की उम्र सीमा की गणना 22 दिसंबर, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड, एमएड या इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, अकाउंट आदि विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।