ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ₹10,603 करोड़ के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक यह इश्यू कुल 3.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसमें सबसे बड़ी डिमांड योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से देखी गई। NSE और BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 3.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 12.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है।
