Get App

ICICI Prudential AMC IPO: आखिरी दिन QIB और NII की भारी डिमांड से 3.51 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स

ICICI Prudential AMC IPO: इस आईपीओ के लिए QIBs कैटेगरी में अंतिम दिन जबरदस्त डिमांड देखी गई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 4.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ₹2,061 से ₹2,165 प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ को आज शाम 5 बजे तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 1:12 PM
ICICI Prudential AMC IPO: आखिरी दिन QIB और NII की भारी डिमांड से 3.51 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स
ICICI प्रूडेंशियल एएमसी IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार उछाल देखने को मिल रही है

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ₹10,603 करोड़ के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक यह इश्यू कुल 3.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसमें सबसे बड़ी डिमांड योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से देखी गई। NSE और BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 3.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 12.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): QIBs कैटेगरी में अंतिम दिन जबरदस्त डिमांड देखी गई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 4.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1.64 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि घरेलू वित्तीय संस्थाओं और बीमा कंपनियों का योगदान 55.44 लाख शेयरों का रहा।

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): NII कोटे में भी आक्रामक बोली दर्ज की गई, जो सुबह 11 बजे तक 7.6 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें बड़े NIIs ने 8.33 गुना और छोटे NIIs ने 6.15 गुना बोली लगाई, जो विभिन्न टिकट साइज में जबरदस्त डिमांड को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें