केवी टॉयज इंडिया के IPO निवेशकों के लिए 15 दिसंबर का दिन बेहद खुशी वाला साबित हुआ। शेयर BSE SME पर लगभग 34 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में शेयर 5 प्रतिशत उछला और 336 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 239 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 40.15 करोड़ रुपये का IPO 8 दिसंबर को खुला था और 352.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 10 दिसंबर को बंद हुआ।
