IT Stocks Falls: लगाचार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आईटी शेयरों में आज गिरावट का दबाव दिखा। तीन कारोबारी दिनों में करीब 2% की तेजी के बाद आज दिग्गज आईटी कंपनियों के निफ्टी आईटी (Nifty IT) में आज करीब 1% की गिरावट आई। निफ्टी आईटी के सभी दस के दस शेयर लाल हैं। सबसे बुरा हाल तो एचसीएलटेक (HCLTech) का रहा जिसमें करीब 2% की गिरावट आई। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) से लेकर एमफेसिस (Mphasis) तक लगभग हर बड़ी कंपनी के शेयरों की हालत खराब है।
