'Stranger Things' का आइडिया शुरुआत में 15 से ज्यादा स्टूडियो ने ठुकरा दिया था। बाद में नेटफ्लिक्स ने इसे अपनी ओरिजिनल कंटेंट लाइनअप में शामिल किया। और यहीं से स्ट्रीमिंग दुनिया का पूरा समीकरण बदल गया। आज यह शो नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े कल्चरल हिट्स में गिना जाता है। मैट और रॉस डफर की इस सीरीज ने साबित किया कि प्लेटफॉर्म सिर्फ कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूटर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल एंटरटेनमेंट लीडर है।
