Get App

जिस आइडिया को 15 स्टूडियो ने ठुकराया, उसने Netflix कैसे बनाया कंटेंट की दुनिया का बादशाह?

15 स्टूडियो से रिजेक्ट हुआ Stranger Things नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी ताकत कैसे बना। यह सक्सेज स्टोरी बताती है कि एक ओरिजिनल IP कैसे पूरी स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री को बदल सकती है। जानिए इसकी सफलता, आइकॉनिक कैरेक्टर्स, पॉप कल्चर प्रभाव और बिजनेस स्ट्रैटेजी।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:25 PM
जिस आइडिया को 15 स्टूडियो ने ठुकराया, उसने Netflix कैसे बनाया कंटेंट की दुनिया का बादशाह?
Supercell के लोकप्रिय मोबाइल गेम Brawl Stars ने भी Stranger Things के साथ कोलैब किया है।

'Stranger Things' का आइडिया शुरुआत में 15 से ज्यादा स्टूडियो ने ठुकरा दिया था। बाद में नेटफ्लिक्स ने इसे अपनी ओरिजिनल कंटेंट लाइनअप में शामिल किया। और यहीं से स्ट्रीमिंग दुनिया का पूरा समीकरण बदल गया। आज यह शो नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े कल्चरल हिट्स में गिना जाता है। मैट और रॉस डफर की इस सीरीज ने साबित किया कि प्लेटफॉर्म सिर्फ कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूटर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल एंटरटेनमेंट लीडर है।

नेटफ्लिक्स के को-CEO टेड सारानडोस ने CNBC से बातचीत में खुद 'Stranger Things' को नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन रचना बताया। उन्होंने कहा, 'House of Cards ने दुनिया को बताया कि हम अच्छे शो बना सकते हैं, लेकिन ‘Stranger Things’ वह मोमेंट था जिसने नेटफ्लिक्स को Star Wars जैसी सांस्कृतिक ताकत के स्तर पर पहुंचा दिया।'

'Stranger Things' की कहानी क्या है?

इस सीरीज का पहला सीजन 2016 में आया। यह 1980 के दशक में सेट है। कहानी इंडियाना के एक छोटे कस्बे हॉकिंस में रहने वाले बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लापता दोस्त की तलाश में पैरानॉर्मल रहस्यों और खतरों का सामना करते हैं। इस सफर में शामिल है- एक टेलिकिनेटिक शक्तियों वाली लड़की, एक परेशान पुलिस चीफ और एक बेकरार मां।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें