Get App

Saumya Tandon: 'धुरंधर' फिल्म में सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना को मारा था थप्पड़, एक्ट्रेस ने सीन पर खुलकर की बात

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में एक्ट्रेस सौम्या टंडन अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में सौम्या ने फिल्म में अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने वाले सीन पर बात की है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 7:43 PM
Saumya Tandon: 'धुरंधर' फिल्म में सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना को मारा था थप्पड़, एक्ट्रेस ने सीन पर खुलकर की बात
Saumya Tandon: फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारना था

Saumya Tandon: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में किरदारों के एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। वहीं इस फिल्म में 'भाभीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी नजर आ रही है। सौम्या टंडन फिल्म में अक्षय खन्ना की पत्नी का रोल में नजर आई है। फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारना था। हाल ही में सौम्या टंडन ने इस सीन के बारे में डिटेल्स में बताया।

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया था, वहीं सौम्या टंडन ने रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया है।

हमारी केमिस्ट्री काफी अच्छी थी

मिड डे से बातचीत में सौम्या टंडन ने कहा, "मेरे पास अक्षय खन्ना से बात करने का भी समय नहीं था, लेकिन मुझे सच में लगता है कि हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। किसी तरह सिर्फ हमारी आंखों से ही हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। मुझे वह कनेक्शन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि वह एक एक्सपीरिएंस एक्टर हैं। वह हर सीन में पूरी तरह उस पल में मौजूद रहते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें