Get App

PM Modi Jordan Visit: 'आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा'; पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की मुलाकात, जानें- बड़ी बातें

PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में मानवता को एक मजबूत एवं रणनीतिक संदेश भेजने के लिए जॉर्डन के नेतृत्व की तारीफ की। पीएम मोदी सोमवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय के आमंत्रण पर जॉर्डन की दो दिन की यात्रा पर अम्मान पहुंचे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:59 PM
PM Modi Jordan Visit: 'आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा'; पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की मुलाकात, जानें- बड़ी बातें
PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की

PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 दिसंबर) को अम्मान स्थित हुसैनिया पैलेस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में मानवता को एक मजबूत एवं रणनीतिक संदेश भेजने के लिए जॉर्डन के नेतृत्व की तारीफ की। पीएम मोदी सोमवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय के आमंत्रण पर जॉर्डन की दो दिन की यात्रा पर अम्मान पहुंचे।

प्रधानमंत्री संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में यहां पहुंचे हैं। उन्होंने अम्मान रवाना होने से पहले कहा था कि जॉर्डन की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगी। जॉर्डन की यह पूरी तरह से द्विपक्षीय यात्रा 37 साल बाद हो रही है। यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई है।

किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के साथ मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "2018 में भारत यात्रा के दौरान, हमने इस्लामिक विरासत पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात भी 2015 में UN के मौके पर हुई थी, एक ऐसे इवेंट में जो हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित था। तब भी आपने इस विषय पर प्रेरणादायक बातें कही थीं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "संयम को बढ़ावा देने के आपके प्रयास न केवल क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम इस दिशा में मिलकर ठोस कदम उठाते रहेंगे। हम अपने आपसी सहयोग के सभी दूसरे पहलुओं को और मजबूत करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें