Bondi Beach shooting: बॉन्डी बीच पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावरों की पहचान पिता और पुत्र के रूप में हुई है। सोमवार सुबह (स्थानीय समय) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि 50 वर्षीय और 24 वर्षीय दो पुरुषों की पहचान हमले में शामिल एकमात्र हमलावरों के रूप में हुई है।
