Get App

Bondi Beach Shooting: सिडनी में हमले का निकला पाकिस्तान कनेक्शन! PAK आतंकी ने मचाया कत्लेआम

Bondi Beach Shooting : ऑस्ट्रेलिया के एनफोर्समेंट अधिकारी के मुताबिक, बॉन्डी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बॉनीरिग के नवीद अकरम के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। इस हमलावर ने रविवार को हनुक्का कार्यक्रम के दौरान मौजूद करीब 1,000 से 2,000 लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 9:54 PM
Bondi Beach Shooting: सिडनी में हमले का निकला पाकिस्तान कनेक्शन! PAK आतंकी ने मचाया कत्लेआम
ऑस्ट्रेलिया रविवार को एक आतंकवादी हमले से दहल उठा।

Bondi Beach Shooting : ऑस्ट्रेलिया रविवार को एक आतंकवादी हमले से दहल उठा। सिडनी के बॉन्डी बीच पर दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए। अधिकारियों ने इस शूटिंग को टेररिस्ट घटना बताया है और कहा है कि इसे हनुक्का के पहले दिन सिडनी के यहूदी समुदाय को टारगेट करने के लिए बनाया गया था। वहीं भयानक आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों में से एक पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया हैहमालवर पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाला है।

सिडनी में गोलीबारी का पाकिस्तान कनेक्शन!

ऑस्ट्रेलिया के एनफोर्समेंट अधिकारी के मुताबिक, बॉन्डी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बॉनीरिग के नवीद अकरम के तौर पर हुई हैवह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है इस हमलावर ने रविवार को हनुक्का कार्यक्रम के दौरान मौजूद करीब 1,000 से 2,000 लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई थीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बीच के पास दहशत फैल गई और 50 से ज्यादा गोलियां चलीं, जिसके बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे या घरों के अंदर छिप गए

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने संदिग्ध की पहचान न्यू साउथ वेल्स के हेकेनबर्ग इलाके में स्थित अल-मुराद इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले एक छात्र के रूप में की हैबताया गया है कि वह अरबी भाषा और कुरान की शिक्षा देता थाअधिकारी अब उसकी पढ़ाई, दोस्तों और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े पूरे बैकग्राउंड की जांच कर रहे हैं अल-मुराद इंस्टीट्यूट न्यू साउथ वेल्स में एक रजिस्टर्ड बिजनेस के तौर पर काम करता हैसरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, एडम इस्माइल इस इंस्टीट्यूट के रजिस्टर्ड मालिक हैंफिलहाल जांच में इस संस्था या इसके प्रबंधन का आतंकी हमले से कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है।

कौन है नवीद अकरम?

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, नवीद अकरम ने सिडनी में सेंट्रल क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी और इस्लामाबाद में हमदर्द यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। उसने अल-मुराद इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई की, जहां उसे एक अच्छा और अनुशासित छात्र बताया गया था। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पेशे से राजमिस्त्री था और हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी। जांच के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिम इलाके बोनीरिग में उसके घर पर छापेमारी की। सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि इस दौरान ऑनलाइन कट्टरपंथ से जुड़े संकेतों की जांच की गई। इसमें चरमपंथी सामग्री के इस्तेमाल या फैलाव और गाजा से जुड़े कथानों की भी पड़ताल की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें