Get App

Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की कंपनी दे रही डिविडेंड, MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी

Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹7 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। साथ ही MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:43 PM
Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की कंपनी दे रही डिविडेंड, MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी
Can Fin Homes Ltd के शेयर में NSE पर 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ ₹915 पर बंद हुआ।

Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की Can Fin Homes Ltd ने सोमवार, 15 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹7 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू पर 350 प्रतिशत के बराबर है।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख

Can Fin Homes ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2025 तय की गई है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड की रकम घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर, यानी 13 जनवरी 2026 या उससे पहले पात्र शेयरधारकों के खातों में जमा कर दी जाएगी।

MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें