PM Modi Jordan Visit: दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी, अम्मान एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री जाफर हसन ने किया स्वागत

PM Modi Jordan Visit: अम्मान एयरपोर्ट पर खुद जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर जॉर्डन की 2 दिन की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Jordan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे हैं

PM Modi in Jordan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (15 दिसंबर) को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे। इसका उद्देश्य अरब देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है। अम्मान एयरपोर्ट पर खुद जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर जॉर्डन की 2 दिन की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है।

जॉर्डन के अम्मान में एक होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने होटल में पहुंचने पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। पीएम मोदी के तीन देशों के चार दिवसीय दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन है।

इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे। पीएम मोदी आज शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। प्रधानमंत्री मोदी और शाह के मंगलवार को भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है। इसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे।


प्रधानमंत्री जॉर्डन में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। साथ ही देश के युवराज के साथ पेत्रा शहर का दौरा करेंगे। यह भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों को साझा करने वाला एक ऐतिहासिक शहर है। हालांकि, उनकी यह यात्रा मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। पीएम मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ देर रूके थे। विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह दिल्ली में एक विशेष प्रेस वार्ता में कहा, "हालांकि यह एक पारगमन यात्रा थी। लेकिन शाह द्वारा उन्हें ‍विशेष सम्मान दिया था, जिससे यह महज एक पारगमन यात्रा से कहीं अधिक बन गई... किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह वर्तमान पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है।"

भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। दिल्ली अम्मान का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर है। जॉर्डन भारत को उर्वरकों, विशेष रूप से फॉस्फेट और पोटाश का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है। इस अरब देश में 17,500 से अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं। वे कपड़ा, निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "आज जॉर्डन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह यात्रा हमारे 75 वर्षों के घनिष्ठ और स्थायी संबंधों को दर्शाती है।" उन्होंने कहा, "हम दोनों देशों के बीच विशेष रूप से आर्थिक, निवेश और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग के नए आयाम तलाशने के इच्छुक हैं।"

जब PM मोदी होटल पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया और बातचीत की। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किए, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते थे।

ये भी पढ़ें- BMC Elections 2026 Date: बीएमसी चुनाव की तारीखों का ऐलान! मुंबई में 15 जनवरी को होगी वोटिंग, 16 जनवरी को आएंगे नतीजे

पीएम मोदी आज बाद में शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से बातचीत करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। प्रधानमंत्री मोदी और शाह के मंगलवार को भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।