PM Modi Jordan Visit: 'आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा'; पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की मुलाकात, जानें- बड़ी बातें

PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में मानवता को एक मजबूत एवं रणनीतिक संदेश भेजने के लिए जॉर्डन के नेतृत्व की तारीफ की। पीएम मोदी सोमवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय के आमंत्रण पर जॉर्डन की दो दिन की यात्रा पर अम्मान पहुंचे

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की

PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 दिसंबर) को अम्मान स्थित हुसैनिया पैलेस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में मानवता को एक मजबूत एवं रणनीतिक संदेश भेजने के लिए जॉर्डन के नेतृत्व की तारीफ की। पीएम मोदी सोमवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय के आमंत्रण पर जॉर्डन की दो दिन की यात्रा पर अम्मान पहुंचे।

प्रधानमंत्री संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में यहां पहुंचे हैं। उन्होंने अम्मान रवाना होने से पहले कहा था कि जॉर्डन की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगी। जॉर्डन की यह पूरी तरह से द्विपक्षीय यात्रा 37 साल बाद हो रही है। यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई है।

किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के साथ मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "2018 में भारत यात्रा के दौरान, हमने इस्लामिक विरासत पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात भी 2015 में UN के मौके पर हुई थी, एक ऐसे इवेंट में जो हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित था। तब भी आपने इस विषय पर प्रेरणादायक बातें कही थीं।"


पीएम मोदी ने आगे कहा, "संयम को बढ़ावा देने के आपके प्रयास न केवल क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम इस दिशा में मिलकर ठोस कदम उठाते रहेंगे। हम अपने आपसी सहयोग के सभी दूसरे पहलुओं को और मजबूत करेंगे।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आपने गाजा के मुद्दे पर शुरू से ही बहुत एक्टिव और सकारात्मक भूमिका निभाई है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा और साफ है। आपके नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी इंसानियत को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है।"

पीएम मोदी की चार दिवसीय तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन है। इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जॉर्डन की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगी। दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का एक विशेष संकेत देते हुए जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की गर्मजोशी से अगवानी की। फिर उनका रस्मी स्वागत किया गया।

जॉर्डन की यह पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। यह ऐसे वक्त हो रही है, जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष हो रहे हैं। पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया और भारत से मित्रों और परिवारजनों की ओर से शुभकामनाएं दीं। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किए, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री और शाह के मंगलवार को भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे। पीएम मोदी जॉर्डन में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। साथ ही देश के युवराज के साथ पेत्रा शहर का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों को साझा करने वाला एक ऐतिहासिक शहर है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Jordan Visit: दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी, अम्मान एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री जाफर हसन ने किया स्वागत

हालांकि, उनका यह दौरा मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले पीएम मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ देर रुके थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।