GMDC Shares: सरकारी कंपनी के ओडिशा कोल माइंस को मिली बड़ी मंजूरी, शेयर 7% उछले

GMDC Shares: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में आज 12 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक उछलकर 529.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका इस हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब शेयर में तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
GMDC Shares: पिछले एक महीने में GMDC के शेयर लगभग 13 प्रतिशत गिरे हैं

GMDC Shares: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में आज 12 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक उछलकर 529.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका इस हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब शेयर में तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को ओडिशा में बैतरणी-वेस्ट कोल माइंस के लिए मिली एक मंजूरी के बाद आया है।

GMDC ने एक दिन 11 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसने ओडिशा में तीन कोल ब्लॉक खरीदे हैं। इसमें बैतरणी-वेस्ट कोल माइन अपने साइज और जियोलॉजिकल पोटेंशियल की वजह से सबसे ज्यादा "वैल्यू बढ़ाने वाली" एसेट बनकर उभरी है।

PSU कंपनी ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत के विजन के मुताबिक, 15 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाली यह बैतरणी-वेस्ट कोयला खदान भारत के एनर्जी इकोसिस्टम को मजबूत करेगी। कंपनी ने अहमदाबाद स्थित अपने कॉरपोरेट ऑफिस में एक माइनिंग पार्टनर को ऑपरेशनल जिम्मेदारी सौंप दी है, ताकि योजना के अनुसार उत्पादन शुरू किया जा सके।


कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने फ्यूल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए डिसिप्लिन्ड एग्जीक्यूशन, ऑपरेशनल अलाइनमेंट और फ्यूचर-ओरिएंटेड ग्रोथ पर फोकस कर रहा है।

GMDC ने कहा, "माइनिंग पार्टनर को काम देना, GMDC के चरणबद्ध विकास योजना के इरादे को दिखाता है, साथ ही सस्टेनेबल कोल बिजनेस पर विजिबिलिटी को मज़बूत करता है। यह तरीका GMDC के एक बैलेंस्ड, डायवर्सिफाइड और फ्यूचर-रेडी माइनिंग पोर्टफोलियो बनाने के बड़े मकसद को सपोर्ट करता है, जो इसके लिग्नाइट ऑपरेशन्स को कॉम्प्लिमेंट करता है और स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू को बढ़ाता है।"

भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने भी बैतरणी-वेस्ट ओपनकास्ट कोयला माइन के लिए स्टेज-I फॉरेस्ट क्लीयरेंस (FC) और एनवायरनमेंटल क्लीयरेंस (EC) दे दिया है। GMDC ने कहा कि ये मंजूरियां रेगुलेटरी प्रोग्रेस को दिखातीं हैं और प्रोजेक्ट को स्ट्रक्चर्ड तरीके से आगे बढ़ाने में मदद करतीं हैं।

GMDC के प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने कहा, "बैतरणी-वेस्ट कोयला खदान को 2.5 साल के अंदर इस स्टेज तक ले जाना, GMDC के एफिशिएंट प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और सस्टेनेबल वैल्यू क्रिएशन पर फोकस को दिखाता है। हमारी प्रोग्रेस हाई-क्वालिटी माइनिंग एसेट्स बनाने के लिए एक डिसिप्लिन्ड अप्रोच को दिखाती है जो रीजनल डेवलपमेंट को सपोर्ट करते हैं और कंपनी के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ ट्रैजेक्टरी को बढ़ाते हैं।"

शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में GMDC के शेयर लगभग 13 प्रतिशत गिरे हैं। लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें 28 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। साल 2025 में अब तक स्टॉक 60 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। फिलहाल इस स्टॉक का P/E रेशियो करीब 24 के स्तर पर है।

यह भी पढ़ें- इंश्योरेंस में 100% FDI को मिली हरी झंडी, लेकिन कम्पोजिट लाइसेंसिंग अभी भी ऑन होल्ड

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।