Get App

Shubman Gill: टीम को सता रहा शुभमन गिल की खराब फॉर्म का डर? कोच ने दी ये जानकारी

51 रन की हार के बाद PTI से बात करते हुए टेन डोएशेट ने कहा, “इंग्लैंड में उन्होंने जिस तरह टीम को लीड किया और शानदार प्रदर्शन किया, उससे उन्हें बहुत गर्व मिला। मुझे लगता है कि वह वही परफॉर्मेंस टी20 टीम में भी दोहराना चाहते थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 4:42 PM
Shubman Gill: टीम को सता रहा शुभमन गिल की खराब फॉर्म का डर? कोच ने दी ये जानकारी
शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खराब दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खराब दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैसाउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल ने चोट से उबरने के बाद वापसी की हैइस सीरीज के पहले दो मुकाबले में भी गिल सस्ते में आउट हो गएशुभमन गिल को टीम में संजू सैमसन की जगह मौके मिल रहे हैं, ऐसे में अब उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं

कोच ने कही ये बात 

भारत के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएशेट का कहना है कि टी20 फॉर्मेट में वापसी के बाद शुभमन गिल थोड़ा दबाव में दिख रहे हैं। टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में वह जरूरत से ज्यादा संतुलित खेल रहे हैं, जबकि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि गिल वही आक्रामक और बेफिक्र अंदाज़ दिखाएं, जैसा वह IPL में खेलते हैं। गिल सितंबर में एशिया कप के दौरान टी20 टीम में लौटे थे। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर भारत को दो बड़ी जीत दिलाई थीं।

गिल का खराब फॉर्म है जारी 

उन्होंने टी20 टीम में संजू सैमसन की जगह टॉप ऑर्डर में एंट्री ली, लेकिन हाल के मैचों में रन नहीं बनने से उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर फरवरी-मार्च में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह चिंता की बात मानी जा रही है। साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 में मिली हार के बाद असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएशेट ने कहा कि शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में थोड़ा हल्का होकर खेलने की जरूरत है। उनके अनुसार, इंग्लैंड दौरे में मिली कप्तानी की जिम्मेदारियों का असर गिल के टी20 खेल में भी दिख रहा है, जिससे वह जरूरत से ज्यादा टाइट होकर खेल रहे हैं।

51 रन की हार के बाद PTI से बात करते हुए टेन डोएशेट ने कहा, “इंग्लैंड में उन्होंने जिस तरह टीम को लीड किया और शानदार प्रदर्शन किया, उससे उन्हें बहुत गर्व मिला। मुझे लगता है कि वह वही परफॉर्मेंस टी20 टीम में भी दोहराना चाहते थे।” उन्होंने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के अंत में टीम मैनेजमेंट और गिल के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें उनसे कहा गया था कि वे थोड़ी जिम्मेदारी छोड़ें और खेल में खुलकर खेलें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें